संपर्क कार्यक्रम हेतु महत्वपूर्ण सूचना

 

समस्त केन्द्र यह सुनिश्चित करें की 13 अप्रैल 2014 तक केन्द्र के डी.एड. दूरस्थ शिक्षा के प्रथम वर्ष

एवं द्वितीय वर्ष की 32 सम्पर्क कक्षाएं पूर्ण हों। यदि आवश्यकता हो तो मार्च 2014 में आवश्यकतानुसार

अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जायें।

    प्रथम वर्ष के जिन केन्द्रों को अन्य केन्द्रों से अलग करके नया केन्द्र बनाया गया है वहां

पर प्रशिक्षार्थियों के प्रथम केन्द्र की संपर्क कक्षाएं (सामान्यत: 5 दिवस) एवं नये केन्द्र की संपर्क कक्षाएं

(27 दिवस) लगाई जानी है इस तरह नये केन्द्र में भी प्रशिक्षार्थियों हेतु कुल 32 संपर्क कक्षाएं हो जायेंगी।

 

 

आदेशानुसार

संचालक

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद